भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, बाँदा में आपका स्वागत है|
<

3 से 12 में प्रवेश हेतु आनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (शैक्षणिक सत्र 2020-21)

आवश्यक निर्देश- कोरोना वैश्विक महामारी (कोविड-19) के संक्रमण के कारण सम्पूर्ण देश में चल रहे लाकडाउन अवधि में शासन के निर्देशानुसार छात्र हित के दृष्टिगत विद्यालय में "ई-लर्निंग/वर्चुअल क्लासेज" संचालित की जा रही हैं। इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा उक्त कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यार्थियों को जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी, तथा शिक्षण से लाभान्वित किया जाएगा I लाकडाउन समाप्ति के बाद विद्यालय खुलने पर समस्त वांछित अभिलेखों सहित उपस्थित होने पर ही विद्यालय में प्रवेश के सम्बन्ध मे कार्यवाही की जाएगीI इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्रवेश का कोई दावा मान्य नहीं होगा I

किस कक्षा मे प्रवेश लेना है




छात्र/छात्रा का नाम




माता का नाम




पिता का नाम




लिंग




वर्ग




जन्म तिथि




पता




पिछली कक्षा किस विद्यालय से उत्तीर्ण किया है




छात्र का आधार नम्बर




व्हाट्सएप मोबाइल नम्बर (अनिवार्य)




घोषणा- उक्त सूचनाएं मेरी जानकारी में सही हैं I यदि कोई सूचना भविष्य मे गलत पायी जाती है तो विद्यालय द्वारा मुझे दंडित किया जा सकता है I प्रवेश के सम्बन्ध में विद्यालय द्वारा लिया गया निर्णय मुझे मान्य होगा तथा इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर मेरे द्वारा प्रवेश का कोई दावा नहीं किया जाएगा |