विद्यालय के प्रत्येक छात्र/छात्रा के पास परिचय-पत्र रहना अनिवार्य है। छात्र/छात्रा परिचय-पत्र पाने के लिए
सप्ताह के भीतर परिचय-पत्र में अपना पासपोर्ट साइज का चित्र लगाकर कक्षाध्यापक के पास जमा कर देगा। बाद में उसे
एक निश्चित तिथि में परिचय-पत्र मिल जायेगा। परिचय-पत्र खो जाने पर 80/- रूपये जमा करने पर पुनः प्राप्त हो
सकेगा।