भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, बाँदा में आपका स्वागत है|

Chairman's Message

प्रिय छात्र/छात्राओं,

भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर काॅलेज, बाँदा का गौरवशील इतिहास रहा है, इसको बनाये रखना सबका दायित्व है। यह विद्यालय आपके लिए है,विद्यालय का अनुशासन बनाये रखना है, साथ ही इसकी सुन्दरता में कोई कमी नहीं आने देना है।आपके पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था की गयी है, यदि कहीं भी शिकायत मिले तो आप तत्काल प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर उस कमीं को दूर कर सकते हैं। पठन-पाठन की शिथिलता किसी भी प्रकार से न होने पावे यह हम लोगों को मिलकर देखना है। शैक्षिक वातावरण व छात्रहित हमारी प्राथमिकता है। मुझे विश्वास है कि इस विद्यालय के छात्र अपनी पढाई की ओर विकास रूचि रखेंगे तथा विद्यालय का अनुशासन बनाये रखेंगे।

प्रधानाचार्य
राजेन्द्र सिंह
भागवत प्रसाद मेमोरियल इ0का0