भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर काॅलेज, बांदा हेतु संदेश लेखन मेरे लिए बेहद गौरव का विषय है। विद्यालय छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए उनके बहुमुखी विकास लिए संकल्पित है।
स्थानीय परिवेश में रहकर भी छात्रों को राष्ट्रीय मानकों की उनका समग्र विकास करना विद्यालय का मूलभूत उद्देश्य है। अल्प अवधि में ही विद्यालय में छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा, खेलकूद, संगीत, नृत्य, कला, साहित्य तथा उनके क्षेत्रों में प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्रदान करते हुए निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। अभिभावकों ने जिस तरह विद्यालय के प्रति निष्ठा दिखाते हुए विश्वास जताया है, उसी के अनुरूप छात्रों को तैयार करने हेतु विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है।
विद्यालय आज जिस मुकाम पर पहुँचा है, इसके पीछे प्राचार्य, शिक्षक व अन्य समस्त कर्मचारियों की लगन एवं अथक परिश्रम है। मैं सभी को बधाई देते हुए भविष्य में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।
चेयरमैन
श्री शिवशरण कुशवाहा
एडवोकेट