1. प्रवेश के समय अभ्यर्थी का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
2. कक्षा-9ए 10ए 11 व 12 में चयनित विषयों में प्रवेश के पश्चात् कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
3. अपूर्ण आवेदन पत्र बिना पूर्व सूचना के निरस्त कर दिया जायेगा।
4. विद्यालय परिसर में धूम्रपान तथा तम्बाकू का सेवन पूर्णतः वर्जित है। अपराध की दशा में 200/- रूपये दण्ड देय होगा।
5. प्रत्येक छात्र/छात्रा को परिचय-पत्र रखना अनिवार्य होगा।
6. विद्यालय में मोबाइल लाना पूर्णतया वर्जित है। पाये जाने पर जब्त कर लिया जायेगा।