1. कक्षा 3 से कक्षा 9 तक प्रवेश हेतु छात्र/छात्राओं को लिखित एवं मौखिक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
2. शेष कक्षाओं में सीट उपलब्ध होने पर मौखिक एवं लिखित परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
3. आवेदन पत्र स्वयं अभ्यर्थी द्वारा भरा जायेगा एवं अभ्यर्थी के संरक्षक/पिता द्वारा हस्ताक्षरित होगा।
4. आवेदन फार्म के साथ दो फोटो, पिछली कक्षा का अंकपत्र तथा स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।
5. छात्र/छात्रा/अभिभावक प्रवेश आवेदन फार्म कार्यालय में जमाकर शुल्क रसीद प्राप्त कर लें तथा सम्बन्धित कक्षाध्यापक से सम्पर्क कर रजिस्टर में नाम अंकित करायें तभी उसका प्रवेश पूर्ण होगा।
6. विद्यालय में फीस प्रतिमाह के 10 तारीख को जमा होगी। 10 तारीख के अवकाश पर अगले कार्य दिवस में जमा होगी।
7. विलम्ब शुल्क 5.00 रूपये प्रतिदिन देय होगा।
8. कक्षा 3 से कक्षा-9 एवं कक्षा-11 में प्रवेश 31 जुलाई तक होंगे।
9. अनुपस्थित दण्ड प्रतिदिन 5.00 रूपये देय होगा।
10. बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित छात्रों की 31 जुलाई तक अन्य शुल्कों के साथ बोर्ड परीक्षा शुल्क भी जमा करना अनिवार्य है।
11. सभी कक्षा के छात्र/छात्रों के शिक्षण शुल्क एवं वाहन शुल्क जो प्रतिमाह देय है, को छोडकर सम्पूर्ण शुल्क जुलाई माह में देय होगी।
12. कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के बोर्ड के परीक्षार्थी को सत्र के सभी अवशेष शुल्क बोर्ड परीक्षा के प्रारम्भ के 15 दिन पूर्व तक अवश्य जमा करना होगा, अन्यथा प्रवेश देय नहीं होगा।
13. प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रेशन फार्म जून के द्वितीय सप्ताह से विद्यालय में प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं।
14. कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश के समय निवास प्रमाण-पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र एवं चार फोटो लाना अनिवार्य होगा।
15. प्रत्येक सत्र में अप्रैल माह के साथ मई तथा जून माह तक के सभी शुल्कों को जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा छात्र/छात्राओं को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा।
16. प्रवेश परीक्षा दिनाँक ................ को ........ बजे से सम्पन्न होगी। कक्षा-11 विज्ञान वर्ग में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
17. प्रवेश के समय छात्र/छात्रा एवं उसके अभिभावक द्वारा एक अनुबन्ध पत्र भरना अनिवार्य होगा, अन्य जानकारी के लिए विद्यालय कार्यालय में प्रातः 08 बजे से 12 बजे तक सम्पर्क करें।
18. कक्षा 10 एवं 12 के सभी छात्र/छात्राओं के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था ।
19. छात्रवृत्ति फार्म भरने हेतु प्रवेश के समय जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र अंकपत्र की छायाप्रति फोटो सहित चार प्रतियों में जमा करना अनिवार्य होगा। प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा बनाया गया हो तो छः माह से अधिक पुराना न हो।