भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, बाँदा में आपका स्वागत है|

विद्यालय की प्रमुख विशेषताएँ:

1. विद्यालय में कक्षा 3 से कक्षा 12 तक शिक्षा की पूर्ण व्यवस्था ।
2. छात्र/छात्राओं के बैठने हेतु फर्नीचर की आधुनिक व्यवस्था ।
3. वैज्ञानिक अभिरूचि उत्पन्न करने के लिए ‘‘प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर लैब’’।
4. छात्र/छात्राओं के आवागमन के लिए उचित वाहन ;बस/वैनद्ध की व्यवस्था ।
5. षहर के कोलाहल से दूर शान्त वातावरण ।
6. खेलकूद की उच्चस्तरीय व्यवस्था ;जैसे- क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, हाॅकी, बाॅस्केटबाल, बैडमिन्टन,ताइक्वान्डो आदि ।
7. सुयोग्य एवं ध्येयनिष्ठ प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा नवीन मनोवैज्ञानिक प(ति पर आधारित शिक्षण व्यवस्था ।
8. निर्धन एवं योग्य छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की व्यवस्था ।
9. सरकार द्वारा देय छात्रवृत्ति की व्यवस्था ।
10. कक्षा-3 से कक्षा-9 एवं कक्षा-11 तक प्रवेश लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा ।
11. कक्षा-11 विज्ञान वर्ग में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई तक होंगे।
12. कमजोर छात्र/छात्राओं के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा विशेष कक्षाओं की व्यवस्था।
13. स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था ।